शेयर बाजार में दीवाली: 10 अंक बढ़ा

 

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज नवंबर डेरीवेटिव्ज श्रंखला के पहले सत्र में आज 10 अंक बढक़र नये उच्चस्तर 33,157 अंक पर बंद हुआ।बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स लगातार तीसरे सत्र में रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर शेयर सूचकांक के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहा और उनमें अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई।कारोबारियों का कहना है कि मारुति सुजुकी, आईटीसी, आईओसी जैसी कंपनियों के बेहतर परिणाम तथा नवंबर माह के वायदा व विकल्प शृंखला की अच्छी शुरुआत से निवेशकों में उत्साह देखने को मिला।बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 33,228.32 अंक पर ऊंचा खुला। कारोबार के दौरान 33,286.51 की उंचाई छूने के बाद यह अंतत: 10.09 अंक ऊंचा रहकर 33,157.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई का निफ्टी रिकार्ड स्तर से 20.75 अंक घटकर 10,323.05 अंक पर बंद हुआ।साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स कुल मिलाकर 767.26 अंक की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ जो कि 27 जनवरी के बाद इसकी सबसे अच्छी साप्ताहिक तेजी है। निफ्टी में सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर 176.50 अंक यानी 1.74 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।जियोजित फिनांशल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स के अनुसार लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की जीएसटी परिषद के साथ रविवार को होने वाली बैठक से पहले इन खंड के शेयरों में चमक रही।दूसरी तिमाही में फंसे कर्ज की समस्या गहराने के समाचार के बीच यस बैंक का शेयर 7.39 प्रतिशत टूट गया। क्षेत्रवार बात की जाए तो हेल्थकेयर खंड का सूचकांक 1.61 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा खंड का सूचकांक 1.16 प्रतिशत व आटो खंड का सूचकांक 0.85 प्रतिशत चढ़ गया।लिवाली समर्थन से तेजी के साथ बंद होने वाले प्रमुख शेयरों में अदाणी पोटर्स, सन फार्मा, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, डा रेड्डीज, सिप्ला, कोटक बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, लुपिन, आईटीसी व बजाज आटो है।वहीं भारती एयरटेल, एसबीआई, विप्रो, आरआईएल, एनटीपीसी, एचयूएल व कोल इंडिया का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।बाजार सूत्रों के अनुसार एशियाई बाजारों से मजबूती के रुख तथा यूरोप में तेज शुरुआत से भी घरेलू बाजार धारणा मजबूत हुई।