योगी सरकार: अब नोटिस बोर्ड भी होंगे भगवा

 

लखनऊ। यूपी रोडवेज की बसों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय भवन के बाद अब राज्य में सडक़ों के किनारे पर लगे नोटिस बोर्ड भी भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके तहत पीडब्लूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले स्टेट हाइवे को छोडक़र अन्य सडक़ों पर नोटिस बोर्ड लगेंगे जो भगवा रंग के होंगे।
उसमें संबंधित सडक़ का ब्यौरा होगा, निर्माण लागत, लंबाई, पूरा होने की अवधि आदि का विवरण होगा। इसमें सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर भी होगी। इन नोटिस बोर्ड पर लिखा होगा उत्तर प्रदेश शानदार सडक़ों का प्रदेश विभाग ने यह प्रस्ताव मंजूरी के लिये आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों ने बताया कि सडक़ों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए डेप्युटी सीएम केशव ने सभी सडक़ों पर उनका पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नोटिस बोर्ड को नेशनल रोड कांग्रेस के नियमों के दायरे में ही लगाए जाएगा। यह कंट्रास्ट होंगे ताकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि रात में रोशनी पडऩे पर यह बोर्ड चमकते नजर आएंगे। इससे सडक़ पर चल रहे वाहनों को सडक़ के किनारों का भी असानी से अहसास होगा और हादसों में कमी आएगी। हालांकि मौजूदा बोर्ड नहीं बदलेंगे। वे मानक के मुताबिक नीले रंग में ही रहेंगे लेकिन सूचना देने वाले बोर्ड भगवा होंगे।