राहुल का कांग्रेस प्रेसीडेंट बनना तय: बैठक कल

 

नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम को तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कहा कि कांग्रेस में फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक सोमवार को 10, जनपथ पर सुबह साढ़े 10 बजे प्रस्तावित है। सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्ल्यूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर पार्टी की सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है।
चुनाव का पूरा कार्यक्रम 10 से 15 दिन का रहने की उम्मीद है। हालांकि राहुल के सामने किसी अन्य के चुनाव नहीं लडऩे की संभावना को देखते हुए माना जा रहा है कि इसकी घोषणा अवधि पूरी होने से पहले कर दी जाएगी।