पद्मावती पंजाब में बैन: ममता बोलीं सुपर इमरजेंसी

 

नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां रिलीज होने के पहले ही मध्य प्रदेश और पंजाब में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को सुपर इमर्जेंसी करार दिया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म से कुछ कथित आपत्तिजनक दृश्य हटाने को लेकर दायर याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया है।
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता ने सोमवार को पद्मावती विवाद में एंट्री करते हुए कहा कि वह प्रदर्शन के खिलाफ हैं। उन्होंने प्रदर्शनों को हैंडल करने के तरीकों को सुपर इमर्जेंसी बता डाला। ममता ने कहा, पद्मावती विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह विचारों की अभिव्यक्ति को रोकने के लिए राजनीतिक दलों की नपी तुली योजना है। हम इस सुपर इमर्जेंसी की निंदा करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री को एकसाथ आकर एक स्वर में इसका विरोध करना चाहिए।