बीजेपी बोली: फारूक कर रहे हैं झूठा प्रचार

 

जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज आरोप लगाया कि फारूक अब्दुल्ला अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं । एक दिन पहले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने दावा किया था कि भगवा संगठन भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहता है ।अब्दुल्ला ने कल भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वे भारत को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की कोशिश कर रहे हैं ।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला अपने गैरजिम्मेदाराना और राष्ट्रविरोधी बयानों के लिए कश्मीर में भी आलोचना झेल रहे हैं । अपनी डूबती नौका को बचाने की उम्मीद में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहे हैं और मिथ्या प्रचार कर रहे हैं।’’ गुप्ता, अब्दुल्ला की 11 नवंबर की टिप्पणी का हवाला दे रहे थे जब उन्होंने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है और यह नहीं बदलने वाला चाहे भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी भी जंग हो ।