हार्दिक का आरोप: बीजेपी से मिला है चुनाव आयोग

 

 

राजकोट। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता और गुजरात चुनाव में एक महत्वपूर्ण फैक्टर साबित हो रहे हार्दिक पटेल ने चुनाव आयोग पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। हार्दिक ने बगैर इजाजत चुनावी जनसभा करने के आरोप में खुद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बाद यह आरोप लगाया है। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राजकोट की सभा के बाद चुनाव आयोग ने मुझ पर किया है। अब तो चुनाव आयोग भी बीजेपी का अंग हो रहा है। हमने सभा कर के भला क्या गलत किया? हमने सभा के लिए प्रशासन की इजाजत भी ली थी, लेकिन बाद में उसे कैंसल कर दिया गया। चुनाव आयोग की तरफ से हार्दिक पटेल और उनके एक सहयोगी के खिलाफ बगैर अनुमति रैली करने का आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। दो दिन पहले बुधवार को राजकोट में हार्दिक पटेल की महाक्रांति रैली थी, जिसके लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी थी। हार्दिक के अनुसार उन्हें जिला प्रशासन से रैली के लिए अनुमति भी मिली थी, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने रैली को रद्द कर दिया।