योगी की यूपी में ओवैसी की सेंधमारी

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का निकाय चुनावों में आगे बढऩा उनके लिए खतरे की घंटी है. इतना ही नहीं देहात में भी एआईएमआईएम ने अच्छी दस्तक दी है। नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव में भी पार्टी को 3-3 सीट मिली हैं. जो पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है. सबसे बड़ी बात ये है कि फिरोजाबाद में पार्टी की मेयर उम्मीदवार करीब 56 हजार वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही हैं।
ये भी पार्टी के लिए एक बड़ी बात है. जबकि सपा और बसपा जैसी दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवार 10 से 15 हजार वोटों से पिछडक़र तीसरे और चौथे स्थान पर रही हैं. जबकि अभी यूपी में पार्टी की नई शुरुआत है. खबर लिखे जाने तक वोटों की गिनती जारी थी और नगर निगम में पार्टी के 11 उम्मीदवार पार्षद बनकर पहुंच चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि बीजेपी की इतनी बड़ी जीत के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सेंधमारी की है। फिरोजाबाद नगर निगम के परिणाम आने के बाद लोग अचंभित तब रह गए जब एआईएमआईएम की प्रत्याशी मशरूर फातिमा 56536 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। एआईएमआईएम के लिए ये स्थिति जीत से कम नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी के लिए निकाय चुनाव में दूसरा स्थान योगी के यूपी में सेंधमारी जैसा है।