कटियार की हुंकार: जल्द हल हो राम मंदिर विवाद

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद सुनवाई टालने की अपील करने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को निशाने पर लेते हुए कटियार ने कहा कि इस मसले पर हर रोज कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए और इसका जल्द-से-जल्द समाधान होना चाहिए। कटियार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, सुनवाई हर रोज होनी चाहिए। इसे रोका नहीं जाना चाहिए। जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे। हम इस मसले को टालना नहीं चाहते हैं। टालने का काम कांग्रेस के लोग करते हैं। सिब्बल कांग्रेस से अलग नहीं कटियार ने तो कांग्रेस के नेताओं को औरंगजेब की औलाद तक बता डाला। उन्होंने कहा, ये (कांग्रेस के लोग) औरंगजेब, शाहजहां की औलादें हैं। औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ और मथुरा का मंदिर तोड़ा था। अभी जहां जामा मस्जिद है वहां पहले जमुना देवी का मंदिर था। अगर लोग अयोध्या विवाद सुनवाई में अड़चन डालेंगे तो हम 6,500 मुस्लिम स्थलों पर डेरा डाल देंगे।