मोदी बोले: अय्यर का बयान, गुजरात का अपमान

 

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूरे गुजरात का अपमान है। सूरत में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने मुझ पर जो विवादास्पद बयान दिया है वह अशोभनीय है उस अपमान बदला गुजरात की जनता भाजपा को वोट देकर लेगी।
उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर के बयान को गलत बताया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस और वे दोनों ही इस बात की उम्मीद करते हैं कि मणिशंकर अय्यर को जो बातें उन्होंने कही है उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने आगे लिखा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस पार्टी के ऊपर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की एक अलग संस्कृति रही है।
मोदी ने कहा कि आज कई राज्यों को पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त कर दिया है और वो राज्य हैं- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और राजस्थान। उन्होंने कहा कि कोई पहले इस बात की कल्पना तक नहीं की थी कि मणिपुर औ असम में कांग्रेस इस तरह से हार जाएगी। आज कांग्रेस की हालत ये हो गई है कि भारत के नक्शा में सूक्ष्मदर्शी यंत्र से उसे देखना पड़ता है कि कांग्रेस कहां पर हैं।कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी पर दिए मणिशंकर अय्यर के बयान को दरबारी सोच वाला बयान करार दिया है। उन्होंन कहा कि मोदी अंतर्राष्टीय नेता हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने इससे पहले कहा था कि वह मोदी के लिए चाय की दुकान खुलवा देंगें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का बयान ना सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि ये शब्द संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान है।