योगी महिमा: प्राथमिक स्कूलों का रंग भी हुआ भगवा

 

लखनऊ। यूपी के पीलीभीत शिक्षा विभाग पहले से विवादित रहा है। अब यहां बीएसए इंद्रजीत प्रजापति के मनमाने आदेशों के चलते 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों का रंग भगवा कर दिया गया। यह मामला उस समय जानकारी में आया, जब जिलाधिकारी सहित जिले के अधिकारियों ने स्कूलों की जांच की.मामले में अब जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने इन विद्यालयों को सर्वशिक्षा अभियान के अनुसार ही सफेद और हरी पट्टी का रंग कराये जाने के निर्देश दिए हैं.दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग अपने मनमाने फैसलों के लिए कुख्यात है. इस बार विभागीय बैठकों में प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गए कि सभी विद्यालयों को भगवा रंग पोत दिया जाना है. बीएसए के इंद्रजीत प्रजापति निर्देशानुसार देखते ही देखते जिले के लगभग 100 से अधिक स्कूलों का भगवाकरण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने इस रंग को तत्काल बदलवा कर सर्व शिक्षा अभियान से स्वीकृत रंग ही पुताई कराने का निर्देश दिया है।