नया साल 2018 : विभिन्न राशियों के लिए होगा शुभ

फीचर डेस्क। वर्ष 2017 अपने अंतिम पड़ाव पर है। नया साल 2018 दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। इस बार नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है। खासियत है कि नए साल का पहला दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी वर्ष का आखिरी दिन भी सोमवार को पड़ रहा है। ज्योतिर्विर्दों की मानें तो नए साल की शुरुआत और अंत में सोमवार का अनूठा संयोग बन रहा है, जो पूरे साल हर वर्ग के लिए उन्नति, तरक्की और जन कल्याणकारी साबित होगा। ज्योतिषाचार्य पं. संजय पांडे के मुताबिक, नए साल का आरंभ चतुर्दशी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र और कन्या लग्न में होगा। साल के पहले और अंतिम दिन 31 दिसंबर को सोमवार है। इसके अधिपति भगवान शिव हैं। वर्ष के आरंभ में चंद्र अपनी उच्च राशि वृष में स्थित है। नए साल के शुरुआत में आय-भाव का स्वामी चंद्रमा उच्च राशि में और बुध के तृतीय भाव पराक्रम में रहने से पूरे साल युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे। शुक्र के स्वामित्ववाली तुला राशि में बृहस्पति और मंगल की युति सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ाएगी।
भूमि और भवन के स्वामी मंगल धन स्थान पर रहने से प्रॉपर्टी के क्षेत्र में तेजी से उठाव होगा। मंगल और बृहस्पति की युति शिक्षा व कृषि के क्षेत्र व्यापक उन्नति का कारण बनेगी।
राशिनुसार प्रभाव
मेष: आर्थिक लाभ, पदोन्नति, दुर्घटनाओं की आशंका, शारीरिक कष्ट
वृष: संपति में बढ़ोतरी, रोगों से कष्ट,भाग्योदय,स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव
मिथुन: मांगलिक कार्य होंगे, व्यापार में उन्नति, पिता को मान-सम्मान
कर्क: प्रॉपर्टी से लाभ, मित्रों का सहयोग, रुका धन मिलेगा, स्वास्थ्य खराब
सिंह: बिगड़े काम बनेंगे, सुखद यात्राएं, धनोपार्जन, संतान लाभ
कन्या: तीर्थस्थलों की यात्रा, आर्थिक लाभ, मांगलिक कार्य, अच्छा स्वास्थ्य
तुला: राज्य से लाभ, संपत्ति लाभ, मांगलिक कार्य
वृश्चिक: नए कारोबार का योग, मध्यम स्वास्थ्य, भाग्योदय
धनु: धनागम में विलंब, सुख समृद्धि, प्रशासनिक लाभ
मकर: चिंता, स्वास्थ्य खराब रहेगा, शिक्षा में अरुचि होगी
कुंभ: शुभ कार्य होंगे, आर्थिक लाभ, पदोन्नति, स्वास्थ्य अच्छा
मीन: आय में बढ़ोतरी, दांपत्य जीवन में तनाव, दुर्घटना की आशंका