उत्तराखंड में विंटरलाइन कार्निवाल 25 से

 

देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी में हर साल होने वाला ‘विंटरलाइन कार्निवल’ इस बार 25 से 30 दिसंबर के बीच होगा। देहरादून के जिलाधिकारी और मसूरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष एस मुरूगेशन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वर्ष 2013 में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद देश—विदेश के पर्यटकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने हेतु ‘मसूरी विंटरलाइन कार्निवल’ का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को शोभा यात्रा के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्निवल का उद्घाटन करेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हाल में दिवगंत हुए मसूरी निवासी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता टाम आल्टर की स्मृति में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, पर्यटकों के लिए नेचर वाक, स्केटिंग, जूडो—कराटे के अलावा बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं।मुरूगेशन ने बताया कि इस कार्निवल में मसूरी के 200 वर्षों के इतिहास पर फोटो प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।उन्होंने बताया कि पिछले साल कार्निवल के दौरान आयोजित ‘फूड फेस्टिवल’ की लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी 28 से 30 दिसंबर तक इसका आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से पहाडी व्यंजनों का प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि प्रस़िद्ध शैफ संजीव कपूर भी 29 दिसंबर को इसमें हिस्सा लेंगे।