बीएचयू में फिर हिंसा: कई वाहन आग के हवाले

वाराणसी। बीएचयू एक बार फिर अशांत हो गया। समाजवादी छात्रसभा के नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को छात्रों ने परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ व आगजनी की। विश्वविद्यालय का मुख्यद्वार बंद कर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर छात्र सर सुन्दरलाल चिकित्सालय परिसर में खड़े वाहनों पर पथराव किया तो नरिया के समीप एक स्कूल की बस को भी आग के हवाले कर दिया। विश्वनाथ मंदिर के सामने एक एटीयम के दरवाजे का शीशा भी तहसनहस कर भाग गए। यह सब हुआ बीएचयू समाजवादी छात्र सभा के गिरफ्तार किए गये नेता आशुतोष को छुड़ाने के लिए। लामबंद हुए छात्रों ने कैंपस में हिंदी भवन के समाने खड़ी एक कार का शीशा तोड़ दिया। एम्फीथिएटर के रास्ते सेंट्रल ऑफिस पहुंचे छात्रों ने कुछ मोटरसाइकिलों पर भी गुस्सा उतारा। उपद्रव के चलते विश्वनाथ मंदिर के आगे की दुकाने धड़ाधड़ बंद हो गई।