मदरसे का सच: हवस के लिए बच्चियों को करता था तैयार

लखनऊ। सआदतगंज के ‘खदीज़तुल कुबरा लिलबनात’ मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था। मदरसे का संचालक लड़कियों से अश्लील हरकतें करने के साथ उन पर अनर्गल काम करने का दबाव बनाता था। इससे परेशान लड़कियों ने शुक्रवार दोपहर मदरसे की खिडक़ी से पर्चे फेंककर स्थानीय लोगों से पुलिस तक उनकी बात पहुंचाने की गुहार लगाई। घटना की सूचना पर देर शाम पुलिस ने मदरसे में छापेमारी करके 51 लड़कियों को मुक्त कराया। इसी के साथ पुलिस ने मदरसे के संचालक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया है। इंदिरानगर के ए-ब्लॉक में रहने वाले सैय्यद मोहम्मद जिलानी अशरफ धार्मिक गुरु हैं। उन्होंने काफी समय पहले सआदतगंज के यासीनगंज में 1660 वर्ग फुट प्लॉट खरीदा था। जिसमें उन्होंने खदीज़तुल कुबरा लिलबनात नाम से मदरसा खोला था। सैय्यद मोहम्मद जिलानी ने बताया कि उन्होंने मदरसे की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी यासीनगंज निवासी कारी तैय्यब जिया को सौंपी थी। कुछ समय के बाद कारी तैय्यब जिया ने मदरसे को गल्र्स हॉस्टल में तब्दील कर दिया। सैय्यद मोहम्मद जिलानी ने बताया कि कारी तैय्यब जिया मदरसे में अपनी मनमर्जी चलाने लगा। इसका विरोध करने पर वह उन्हें धमकी देकर भगा देता था।एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा समय में मदरसे में कुल 125 छात्राएं पढ़ रही थीं। शु्क्रवार दोपहर हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने मदरसे की खिड़कियों से चि_ी व पर्चे फेंके। इन पर्चों में लिखा था कि.. संचालक ने हम लोगों को बंधक बना रखा है, वह हम लोगों से छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर अमानवीय बर्ताव करता है। पीडि़त छात्राओं ने इन पर्चों में स्थानीय लोगों से गुहार लगाई कि वह उनकी बात पुलिस तक पहुंचाकर उनकी मदद करवाएं। ये पर्चे स्थानीय लोगों के हाथ लगे तो वे सन्न रह गए। मोहल्ले के लोगों ने फौरन इस बात की सूचना मदरसे के मालिक सैय्यद मोहम्मद जिलानी अशरफ को दी।इसकी सूचना मिलने पर जब सैय्यद मोहम्मद जिलानी मदरसे पहुंचे तो छात्राएं अंदर थीं और बाहर से ताला लगा था। जिलानी ने इसकी शिकायत सआदतगंज पुलिस से की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी दीपक कुमार ने जिला प्रशासन, अल्प संख्यक आयोग व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिकारियों को इससे अवगत कराया। एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने मदरसे में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मदरसे में बंधक बनाकर रखी गईं 51 छात्राओं को मुक्त कराया।