उत्तराखंड के मदरसों में गूंजेंगे संस्कृत के श्लोक

देहरादून। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड (यूएमईबी) की एक समिति ने अगले शैक्षाणिक सत्र से समूचे राज्य के मदरसों में संस्कृत और कंप्यूटर विज्ञान को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है  फिलहाल, राज्य के मदरसों में वैकल्पिक विषयों के तौर पर गणित, विज्ञान, आयुष और समाज विज्ञान की पढ़ाई होती है।यूएमईबी के उप रजिस्ट्रार अखलाक अहमद ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड की छह सदस्यीय समिति ने कल संस्कृत और कंप्यूटर विज्ञान को वैकल्पिक विषयों के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बोर्ड की उच्चतर समिति के पास भेजा जाएगा । पाठ्यक्रम में संस्कृत को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी के कुछ दिन पहले उत्तराखंड मदरसा वेलफेयर सोसाइटी ने विषय के तौर पर संस्कृत को शामिल करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया था ।