कैश की किल्लत: सरकार का दावा, एटीएम हो रहे हैं फुल

 

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में उपजी कैश की कमी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली और गुरुवार को ही उन राज्यों में करंसी की खेप भेजने का ऐलान कर दिया ताकि फौरी तौर पर इस समस्या से निजात मिल सके। करंसी की खेप कई राज्यों में गुरुवार शाम तक पहुंच गई और कई एटीएम मशीनों में पैसा मिलना शुरू भी हो गया।
एएनआई के मुताबिक, वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि देश में करीब 86 पर्सेंट एटीएम सही स्थिति में हैं और कैश वितरित कर रहे हैं। वहीं पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, नॉर्थ-ईस्ट, उड़ीसा और तमिलनाडु में 90 पर्सेंट से ज्यादा एटीएम मशीनों से लोगों को कैश दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार बिहार को अतिरक्त 1000 करोड़ की राशि देने की योजना बना रही है। सूत्रों ने आगे बताया कि बिहार में 66 पर्सेंट एटीएम मशीनों में अब पैसा है। तेलंगाना में 77 पर्सेंट एटीएम मशीनों के जरिए पैसा वितरित किया जा रहा है। आंध्र पद्रेश में भी 70 पर्सेंट एटीएम मशीनों के जरिए लोगों को पैसा दिया जा रहा है।