ह्यूंदै ने लांच की नयी क्रेटा: पहले से बेहतर

बिजनेस डेस्क। ह्यूंदै ने फाइनली अपनी बहुप्रतीक्षित क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की भारत में एक्स शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। देश में कंपनी की कई डीलरशिप्स पर पहले से ही बुकिंग्स ओपन हो चुकी थीं। रॉयल वेडिंग में छा गई यह कार, टाटा की बढ़ी शान ई-टाइप मॉडल के मुकाबले इसका इलेक्ट्रिक अवतार ज्यादा तेज है। यह महज 5.5 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं ओरिजिनल वर्जन यह स्पीड पकडऩे में 6.5 सेकंड्स लगाती है। इसे क्लासिक कारों का भविष्य भी कहा जा रहा है। जैगवार ई-टाइप के जीरो एमिशन मॉडल की बात करें तो इसमें 6 चार्जिंग पिन दिए गए हैं।
1968 में बने पहले क्लासिक मॉडल के इंजन को बैटरी से रिप्लेस किया गया। गजब बात यह है कि बैटरी ने उतना ही स्पेस लिया जितना कि इंजन हटाने के बाद जगह बची थी। इसके क्लच, बेल हाउसिंग, ट्रांसमिशन को 220 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर से रिप्लेस किया गया। डैशबोर्ड को कार्बन फाइबर से अपडेट किया गया है। हालांकि, ओरिजिनल क्लासिक मॉडल के 3 स्पोक वुड रिम्ड स्टीयरिंग वील को सेम रखा गया है। ओरिजिनल मॉडल के मुकाबले जैगवार ई-टाइप जीरो 80 किलोग्राम हल्की है। इसकी बैटरी 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है। फेसलिफ्ट मॉडल होने के चलते इसमें कई नए फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिलेंगे। यह दिखने में ठीक वैसी ही है जैसा कि इसे पिछले साल ब्राजील के एक इंटरनैशनल ऑटो शो में अनवील किया गया था।