राफेल पर बवाल: संसद में बीजेपी और कांग्रेस का शीत युद्ध

नई दिल्ली। राफेल डील पर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने एक दूसरे पर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया। बीजेपी के 4 लोकसभा सांसदों ने तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया। फिलहाल, स्पीकर सुमित्रा महाजन इस नोटिस की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इसे देखने के बाद फैसला करेंगी। उधर, राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस पार्टी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने राफेल सौदे पर संसद को गुमराह किया है, ऐसे में यह स्पष्टतौर पर विशेषाधिकार हनन का मामला है।
बीजेपी के 4 सांसदों- निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, दुष्यंत सिंह और प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। इन सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष पर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसदों का कहना है कि गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर सदन को गुमराह किया है। प्रश्न काल के समाप्त होते ही दुबे ने कहा कि उनके द्वारा विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जब भी बोलते हैं तो बीजेपी को अपने वोटों में इजाफा करने में मददगार होता है। कांग्रेस सांसदों के विरोध के बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, मैं इसे देखूंगी और उसके बाद आपको बताऊंगी।