शाह बोले: बुआ, भतीजा, राहुल जीत नहीं पायेंगे

चंदौली। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में अपना अभियान तेज कर दिया है। चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है और बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से वोट मांग रही है। यूपी के मुगलसराय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा में कहा कि जनता 2019 में भी बीजेपी को ही जिताएगी। साथ ही शाह ने कहा कि बुआ, भतीजा और राहुल मिल जाएं, तो भी नहीं जीत पाएंगे। शाह ने कहा कि मोदी सरकार यूपी के विकास के लिए काम कर रही है। शाह ने जनसभा के दौरान जनता से यूपी में 74 सीटें जिताने की अपील की। शाह ने कहा कि 2019 में जीत का रास्ता यूपी से होकर जाएगा। शाह ने कहा, 2019 के चुनाव में यूपी से पार्टी की वर्तमान में जो 73 सीट है उससे एक भी कम यानी 72 नहीं बल्कि 74 जरूर हो सकता है। बुआ-भतीजा के साथ चाहे राहुल बाबा मिल जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता। बीजेपी अध्यक्ष ने एसपी, बीएसपी के साथ ही कांग्रेस को जनता के बीच अपने जनाधार को कभी भी अजमाने की चेतावनी देते हुए कहा कि 2019 में यूपी से ही दिल्ली का रास्ता जाएगा। शाह ने कहा कि मोदी सरकार यूपी के विकास के लिए समर्पित है। इससे पहले लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि विकास की दिशा में मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है।