योगी की हुंकार: बेटियां किसी से कम नहीं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में आगे आ ही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान किया था। उसमें, 147 में 99 बेटियां थी। इस बार 114 में 80 बेटियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के प्रति अपराधों पर नियंत्रण एवं नारी शक्ति के बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। बेटियों से उनके प्रति हो रहे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और सामने आने की अपील की।
वे रविवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से आयोजित 8वें अन्तरराष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में बोल रहे थे। स्कूल की कानपुर रोड शाखा ऑडिटोरियम में ‘नारी के प्रति हिंसा रोकने में मीडिया, स्कूल व समाज की भूमिका’ विषय पर इसका आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर और स्कूल के संस्थापक प्रबंधक डॉ. जगदीश गांधी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सम्मेलन में महापौर संयुक्ता भाटिया, डॉ. भारती गांधी, डॉ. गीता गांधी किंगडन के साथ देश-विदेश के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए।