भड़ाना की बर्थ डे पार्टी में रहा दिग्गजों का जमावड़ा: बन रहे नये समीकरण

विशेष संवाददाता,
लखनऊ । देश के प्रमुख गुर्जर नेताओं में से एक अवतार सिंह भड़ाना के गत दिवस हुए जन्मदिन समारोह में यूपी के सियासी दलों के दिग्गजों का जमावड़ा रहा। भले ही भड़ाना बीजेपी से विधायक हों मगर उनके बुलावे पर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता, अधिकारी, पत्रकार पहुंचे। भड़ाना की इस बर्थ डे पार्टी के बाद इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भड़ाना की इस पार्टी में दलों के नेताओं ने काफी वक्त भी दिया। भड़ाना की इस पार्टी में यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी शिरकत की। इसके अलावा पूर्व समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव भी खासतौर पर मौजूद रहे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गुर्जर समुदाय के प्रमुख नेता अवतार सिंह भड़ाना यूपी में भी खास तौर पर गुर्जर नेता के तौर पर अपनी पकड़ रखते हैं। जिस प्रकार से राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में गुर्जर समुदाय का खासा मुकाम है उसी प्रकार अब यूपी में भी इसको आगे बढ़ाने के लिए भड़ाना भी सक्रिय हैं। बताना जरूरी है कि अवतार सिंह भड़ाना को योगी सरकार में भी शामिल होना था मगर उनको अभी तक कोई मंत्री नहीं दिया गया है। गुर्जर समुदाय भी मानता है कि योगी सरकार में इस समुदाय को खासा महत्व नहीं मिला है जिससे उनमें नाराजगी भी है। सूत्र बताते हैं कि शायद योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भड़ाना को भी शामिल किया जिससे इस समुदाय पर बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत कर सके।