वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे पप्पू यादव

pappu yadav
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सांसद पप्पू यादव को वाइ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी आर चतुर्वेदी ने इस आशय का पत्र राज्य सरकार के गृह सचिव को जारी किया है। इसमें बताया गया है कि पप्पू यादव को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, अपराधियों व माओवादियों से जान का खतरा है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, बुधवार की दोपहर में ही पप्पू यादव गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। इसके बाद उन्हें वाइ श्रेणी की सुरक्षा देने पर फैसला लिया गया। इससे पहले इसी माह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को केंद्र ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है।