बालकृष्ण का होगा महिमामंडन: बनेंगे महामंडेलश्वर

प्रयागराज। आचार्य बालकृष्ण जल्द ही सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी करते जल्द नजर आएंगे। इसके लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी आचार्य बालकृष्ण को महामंडलेश्वर की पदवी देने जा रहा है। साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत नरेन्द्र गिरि ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात के बाद उन्हें महामंडलेश्वर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। अखाड़ा परिषद सचिव के इस प्रस्ताव पर आचार्य बालकृष्ण ने अपनी सहमति भी दे दी है। अब हरिद्वार में 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान आचार्य बालकृष्ण पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से विधिवत जुड़ जाएंगे। इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि शुक्रवार को योग गुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का हालचाल पूछने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे थे। नरेंद्र गिरि के मुताबिक, अखाड़ों में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए महामंडलेश्वर बनाए जाने की परंपरा रही है। कुंभ के दौरान या शुभ मुहूर्त में पट्टाभिषेक कर साधु-संतों की मौजूदगी में महामंडलेश्वर की पदवी दी जाती है।