ओवैसी फिर बोले: माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को दो फांसी

ovaisi
नई दिल्ली। याकूब की फांसी के विरोध में पहले ही झंडा बुलंद कर चुके एआईएमआइएम चीफ असुदउद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। याकूब की फांसी पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि अब यह देखना होगा कि माया कोडनानी, बाबू बजरंगी और दिल्ली में सिखों की हत्या करने वालों को सजा कब मिलती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कियाकूब मेमन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद निराशाजनक है। मैं फैसले से निराश हूं और असहमति के साथ जजमेंट का सम्मान करता हूं।