लालू को लेकर चिंतित हैं तेजस्वी: किया ट्वीट

पटना। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने मंगलवार को फिर ट्वीट के माध्यम से अपनी बात कही है। इसबार उन्होंने अपने सजायाफ्ता पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर चिंता जताई है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिस किसी के पास परिवार होता है, वही ऐसे दर्द और तनाव को समझ सकता है, जिससे हम गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने 16 करोड़ झारखंड और बिहारवासियों की चिंताओं में ख़ुद को सम्मिलित मानते हैं। साथ ही इस तथ्य को सोचकर चिंतित हैं कि वो 72 वर्ष (लालू प्रसाद यादव के विषय में) की उम्र में किडऩी, हॉर्ट, शुगर जैसी अनेक क्रॉनिक बीमारियों से जूझते हुए कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित हैं। इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार, लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने खुद को क्वारंटीन करने की बात कही है। दरअसल पिछले 15 दिनों डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती 78 साल के एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य मेडिकल स्टाफ और मरीज को भी क्वारंटीन करने की बात सामने आई है।