योगी का प्रियंका पर प्रहार: ओछी राजनीति का आरोप

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में जिस तरह कांग्रेस ने ओछी राजनीति की है, उसे पूरा देश देख चुका है। प्रवासी मजदूरों को बसें उपलब्ध कराने के मामले में कांग्रेस का फर्जीवाड़ा सबके सामने आ चुका है। मजदूरों के जीवन के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ करने का प्रयास किया, जिसे देश नहीं माफ करेगा। ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आई। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए यूपी सरकार को कांग्रेस की तरफ से बसों का फर्जी नंबर दिया गया। शनिवार को एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 30 लाख के आसपास प्रवासी कामगारों को उत्तर प्रदेश में लाया जा चुका है। हमने प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए कामगार आयोग का गठन किया है। 11 लाख लोगों को समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्यों में मजदूरों का पलायन बेहद कम हुआ है। हम श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए मोदी सरकार के लिए आभारी हैं।