गुजरात: 44 नवजात कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कई गर्भवती महिलाएं उस समय भौंचक्का रह गईं, जब बच्चे को जन्म देने से पहले हुए टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अधिकतर में कोई लक्षण नहीं पाया गया लेकिन वे कंटेनमेंट जोन में रहीं और संभवत: कम्युनिटी ट्रांसफर से उनमें वायरल संक्रमण फैला। यहां के सिविल हॉस्पिटल, एसवीपी, सोला सिविल, शारदाबेन और एलजी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 172 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 44 नवजात संक्रमित पाए गए।
सिविल हॉस्पिटल में गाएनेकॉलजी ऐंड ऑब्सटेट्रिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमिय मेहता ने कहा, महिलाएं सबसे पहला सवाल यही पूछती हैं कि क्या उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 महीनों में 90 बच्चों को डिलिवरी हुई, जिनमें महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं। हालांकि इनमें से 30 प्रतिशत से भी कम केस में बच्चे पॉजिटिव निकले।