सिंधिया ने दी सफाई: मैं हूं भाजपाई

डेस्क। मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी का नाम हटाए जाने की खबर राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा को जन्म दे दी है। ट्विटर हैंडल से बीजेपी का नाम हटाए जाने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर इस चर्चा पर विराम लगा दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दुख की बात है कि सत्य के मुकाबले झूठी खबरें ज्यादा तेजी से फैलती हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल से बीजेपी नेता शब्द हटा लिया है। जबकि सच्चाई ये है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में कभी बीजेपी लिखा ही नहीं था। जिसके बाद अब खुद सिंधिया को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही न्यूज को गलत करार दिया है।