गुजरात: विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस

अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। पार्टी ने विधायकों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग रिसॉर्ट में रखा है। इन विधायकों पर नजऱ रखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है।
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है। चुनाव से ठीक पहले पार्टी के तीन विधायकों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं। पार्टी को डर है कि भाजपा के दबाव में कुछ और विधायक टूट सकते हैं, इसलिए पार्टी ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 2017 के राज्यसभा चुनाव में भी पार्टी को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। उस वक़्त कांग्रेस के 13 विधायकों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए पार्टी को बाकी विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट करना पड़ा था। हालांकि, बाद में भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल रही थी।