पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 11 दिन का लॉकडाउन

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते असर को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में 11 दिनों तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार (10 जुलाई) को कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आगामी 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पुणे और पिंपड़ी-चिंचवाड़ में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र में बीते बृहस्पतिवार (9 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 6,875 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद इसके कुल मरीजों की संख्या बढक़र 2,30,599 हो गई थी, जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या 9,667 हो गई। गुरुवार को पुणे में कोरोना वायरस के 1083 नए मामले आए थे, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की तादाद 34,399 तक पहंच गई। पीटीआई ने एक स्वास्थ्य अधिकारी क हवाले से यह बात कही। इसके साथ ही जिले में कोरोना से 34 और लोगों की मौत होने बाद मरनेवालों की संख्या 978 हो चुकी है।
वहीं, भारत में शुक्रवार (10 जुलाई) को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 7,93,802 हो गए। कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,604 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक 1.1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
आईसीएमआर के मुताबिक नौ जुलाई तक देश में 1,10,24,491 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,83,659 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,95,512 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया, अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं।