दीवाली पर सोशल डिस्टेंसिंग हवा हवाई

लखनऊ। दीपावली पर लोगों के घर पहुंचने की जल्दबाजी ने कोविड 19 की धज्जियां उड़ाकर रख दी। रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म और ट्रेनों के अंदर यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है। गुरुवार की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री ट्रेन पकडऩे पहुंचे थे। हलांकि इनके पास कंफर्म टिकट थे। इन यात्रियों के मुंह पर मास्क, थर्मल स्कैनिंग संग हाथ सेनेटाइज करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा था। इन सबके बावजूद प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठे ये यात्री सामाजिक दूरियों से खिलवाड़ करते नजर आए। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई भी अधिकारी या जीआरपी कर्मी नजर नहीं आए। यहीं नहीं गुजरने वाली ट्रेनों के हर डिब्बे में अतिरिक्त यात्री सफर करते रहे। एक सीट पर तीन के बजाए पांच पांच लोग बैठे रहे। इनमें किसी के मुंह पर मास्क नजर आया कुछ के मुंह पर नहीं। जबकि ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की इंट्री हो रही थी। ऐसे में रेलवे प्रशासन कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन कराने में यात्रियों की चंद भीड़ के आगे तैयारी धरी की धरी रह गई। दरअसल, कोविड 19 के तहत कुछ ही रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इनमें ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री सफर करते सकते है। ऐसे में वेटिंग वाले यात्री पटरी के किनारे से आकर चलती ट्रेनों में चढ़ जा रहे है। इस वजह से त्यौहार पर ट्रेनों में भीड़ हो गई है। ऐसे में कोविड पोटोकाल के तहत कंफर्म टिकट वाले यात्री ही ट्रेनों में सफर कर सकते है।