पीपीपी का आप में विलय: कई हुए शामिल

लखनऊ। पूर्वांचल पीपल्स पार्टी का आम आदमी पार्टी में विलय हो गया। इससे आप और मजबूत होगी। आम आदमी पार्टी के गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वांचल पीपल्स पार्टी के नेता अनूप पांडेय ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए अपनी पार्टी का विलय किया। आप के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय ने सभी नए लोगों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि ये पूर्वांचल पीपल्स पार्टी ने ये फैसला दिल्ली के विकास मॉडल से और केजरीवाल सरकार की पूर्वांचल वासियों के लिए लागू की गई तमाम लाभकारी योजनाओं से प्रभावित हो कर किया है। पार्टी में नए लोगों के जॉइन करने पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह कोई एक दिन में लिया फैसला नहीं है। इसकि विस्तृत बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया।
पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनूप पांडेय को सौंपते हुए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में जहां भी पूर्वांचल के लोग रहते हैं वहां संगठन विस्तार किया जाएगा। यूपी के पूर्वांचल के मतदाता दूसरे प्रांतों के शहरों में हैं, उनसे संपर्क करके उन्हे आम आदमी पार्टी में जोडऩे का काम करेंगे। इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लंबे समय तक हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हुसैन वाहिद ने भी आम आदमी पार्टी की सदयस्ता ली। इन्होंने मजदूरों और किसानों के आवाज़ बन कर उनके हको के लिये उन्होंने स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडीज़ के साथ भी काम किया है। ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।