गाजियाबाद समेत एनसीआर में खूब हुई आतिशबाजी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा- गाजियाबाद। एनजीटी द्वारा पटाखों पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद महानगर व आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों में जमकर पटाखे चलाए गए स्थानीय राजनगर निवासी गौरव शर्मा मोनू ने बताया कि पुलिस बेचने से लेकर चलाने वालों को पकड़ती रही मगर फिर भी लोग पटाखे कहां से खरीद कर लाए यह राज ही बना रहा क्योंकि अधिकतर बाजारों में पटाखे तो कहीं बिकते नजर नहीं आए इसके बावजूद पटाखे खूब चले।
गौरतलब है कि एनजीटी ने सख्ती से पटाखों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे एनजीटी के आदेश का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी शहर में कई गोदामों पर छापा मारकर लाखों के पटाखे बरामद किए और उन्हें नष्ट भी किया गया बावजूद इसके कॉलोनियों में जमकर आतिशबाजी की गई।
मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में शाम 7:00 बजे से आतिशबाजी शुरू होकर देर रात्रि तक चली ऐसे लोग जिनको पटाखे नहीं मिले उन लोगों ने लोहे के पाइप की नाल बनवाकर गंधक और पोटाश मिलाकर विस्फोटक बनाकर छोड़ें इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई लेकिन पुलिस को कोई आवाज सुनाई नहीं दी जबकि विज्ञापन द्वारा पटाखे न चलाने की अपील की गई थी मगर इसका भी किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस द्वारा पूरी ढिलाई बरती गई है। साहिबाबाद में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सर्वोच्च न्यायालय की पाबंदी और कोरोना संक्रमण को खारिज करते हुए लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और देर रात तक पटाखों की आवाज आती रही। वसुंधरा निवासी अजीत उर्फ बॉबी का कहना है कि सभी को पता था कि पटाखे चलाने पर दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन इस प्रतिबंध का कोई असर जनता पर नहीं हुआ लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और प्रदूषण के बढऩे की परवाह नहीं की हालांकि कुछ ऐसे स्थान भी थे जहां लोगों ने आतिशबाजी का सामान नहीं खरीदा और ना ही उसका प्रयोग किया
उधर पुलिस ने भी आतिशबाजी के खिलाफ चलाए गए तलाशी अभियान अंतर्गत थाना साहिबाबाद पुलिस ने डीएलएफ कॉलोनी से पवन गोयल एवं फरीदुद्दीन को गिरफ्तार कर उनसे एक कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए इसी तरह की कार्रवाई वेद प्रकाश पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी 698 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन प्रथम के खिलाफ की गई है और उससे 3 बोरा आतिशबाजी बरामद की सख्ती के चलते पटाखे नहीं बिके मगर पुलिस के निर्देशों को धता बताते हुए रिकॉर्ड तोड़ आतिशबाजी हुई नतीजा चारों तरफ धुआं होने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है वैसे पुलिस ने दीपावली पर मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर जाम नहीं लगने दिया।