त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर किया पैदल मार्च

गाजियाबाद। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जहां त्योहारों के मौके पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में पुलिस से पैदल गश्त कराई वहीं मधुबन बापूधाम में नवसृजित थाना परिसर का निरीक्षण भी किया एसएसपी ने शुक्रवार को नवसृजित थाना मधुबन बापूधाम परिसर का निरीक्षण किया उन्होंने क्षेत्र में गश्त,पेट्रोलिंग पार्टी,हल्का वितरण, नया बीट वितरण,बेहतर निगरानी, बेहतर संचार व्यवस्था,नई बैरिकेडिंग पॉइंट के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए इस दौरान एसपी देहात नीरज जादौन, सीओ सेकंड अवनीश कुमार व सीओ प्रशिक्षणरत सुनिल कुमार मौजूद थे इसके अलावा एसएसपी के निर्देशन में त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस ने पैदल गश्त व चेकिंग की एसएसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों,चौराहों,सराफा मार्केट बैंक,एटीएम,व्यापारिक प्रतिष्ठान,बस अड्डा,रेलवे,मेट्रो स्टेशन संवेदनशील स्थानों आदि के आसपास चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए थे उन्होंने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने,संदिग्धों की निगरानी, प्रभावी चेकिंग करने व शासन के निर्देशानुसार कोरोना के दृष्टिगत नियमों का पालन कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल मार्च करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं