छठ पूजा आयोजन: प्रशासन में कन्फ्यूजन

गाजियाबाद। कोराना वायरस के फैलते परिणामों को देखते हुए छठ पूजा के आयोजन को लेकर अब तक असमंजस बरकरार है प्रशासन खुलकर तैयारी नहीं कर पा रहा है लेकिन लोग छठ पूजा करने के लिए अपनी तरफ से तैयारियां करने में जुट गए हैं नोएडा अथॉरिटी में कार्यरत अनुराग शर्मा ने बताया कि विभिन्न संस्थाएं छठ पूजा का आयोजन कराने की अनुमति लेने के लिए जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से अपील कर रहे हैं। पुरबिया जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष अमन शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल भेजकर छठ महापर्व मनाने की अनुमति देने वाले गाजियाबाद जिला प्रशासन को तैयारियां पूरी करने के निर्देश देने की अपील की है अमन शर्मा का कहना है कि लाखों की संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिहार के लोग गाजियाबाद या नोएडा में रहते हैं छठ पूजा से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है जिलाधिकारी की ओर से छठ पूजा के आयोजन को लेकर स्वीकृति नहीं जारी की गई है।
हरनंदी घाट समेत विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा करने के लिए लोग खुद की सफाई कर बेदी बना रहे हैं प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहयोग नहीं मिल रहा है वही इंदिरापुरम के काला पत्थर पार्क में छठ पूजा करने के लिए इंदिरापुरम पूर्वांचल समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं समिति के अध्यक्ष ओपी तिवारी,अश्विनी तिवारी, आलोक मिश्रा,उमेश गुप्ता,वीके भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने बैठक कर पूजा की कार्य योजना तैयार की लोग खुद ही सफाई कर बेदी बना रहे है ।