आजम की मुश्किल और बढ़ी

लखनऊ। यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एसआईटी ने जल निगम भर्ती घोटाले के मामले आजम खान को प्रोडक्शन वारंट भेजा है। एसआईटी ने जल निगम भर्ती घोटाले में आज़म खान को दोषी पाया है। इस मामले एसआईटी ने आज़म खान पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब जल्द चार्जसीट फाइल करेगी।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल 2018 को आजम खान पर शासन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया था। इसमें आजम के अलावा तत्कालीन नगर विकास सचिव एसपी सिंह, जल निगम के पूर्व एमडी पीके आसुदानी व जल निगम के तत्कालीन मुख्य अभियंता अनिल खरे को नामजद करते हुए परीक्षा कराने वाली संस्था मेसर्स एपटेक लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों को अभियुक्त बनाया गया था। एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करके शासन को सौंप दी थी। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही नगर विकास विभाग ने जल निगम को भर्तियां निरस्त करने का निर्देश दिया था।