यूपी में अभी भी हैं 24 हजार कोरोना केस

लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण के केसों में कमी देखने को मिल रही है। रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर होता जा रहा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2044 केस सामने आए हैं। वहीं 2472 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के अभी 24099 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक पांच लाख 12028 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। रिकवरी का प्रतिशत भी प्रदेश में 94.14 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना से करीब 7761 लोग दम तोड़ चुके हैं। यूपी में मृत्यु दर अभी 1.42 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,044 केस सामने आए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 2,472 है।