नीतीश ने जनता के लिए खोला ओवर ब्रिज

पटना। स्टील से बनाया गया देश का पहला रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी जनता के लिए खुल गया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पटना एम्स से दीघा तक जाने वाली 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड के बन जाने से अब आरा से छपरा जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो मिलेगी। आमलोगों को काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी। एलिवेटेड सडक़ के बेहतर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल समेत 5 इंजीनियरों को पुरस्कृत किया।
लोकार्पण के साथ ही इस सडक़ पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के बाद कहा कि इस सडक़ के बन जाने से अब लोगों को एम्स तक आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला लोकार्पण कार्यक्रम था।