किसानों ने बेडिय़ां पहनकर जताया विरोध

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। यूपी गेट पर किसानों के चल रहे आंदोलन में कृषि कानूनों को वापस लेने और अन्य मांगों पर किसान अलग अलग तरीके से गुस्सा और नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। शाहजहांपुर से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैत के जिलाध्यक्ष ने खुद को बेडियों में बांधकर विरोध किया। संगठन से पुरुष और महिला किसान भी यूपी गेट पर पहुंचकर आंदोलन में शामिल हो गए हैं। संगठन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल के साथ 25 से 30 किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और डीसीएम के साथ यूपी गेट पहुंचकर किसान आंदोलन को नई धार दी है। बुधवार को यूपी गेट के पास गाजीपुर की सर्विस लेन पर मनजीत सिंह धालीवाल खुद को बेडियों में बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। संवाददाता से बातचीत में मंजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि सरकार ने जो काला कानून किसानों के ऊपर थोपा हुआ है उसे वापस लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजों ने यह बेडिय़ां देश के लोगों के पैरों में डाली थी । देश के तमाम वीर योद्धाओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और शहीद होकर इन बेडियों से आजादी दिलाई लेकिन आज किसानों के लिए फिर से यही बदतर हालात हो गए हैं। मांगे पूरी ना होने तक किसान वापस नहीं जाएंगे। किसान नेता ने कहा कि किसानों के हित के लिए लड़ रहे संगठनों के उच्च नेता जैसा आदेश देंगे उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।