किसानों की कसम: डटे रहेंगे

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे आंदोलन को लगभग 2 सप्ताह हो गए हैं लेकिन किसानों के मनोबल में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। ज्ञात हो भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने साथी किसानों के साथ दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा पर धरना दिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए समस्त किसान व किसान हितेषी नागरिक अपने घरों से निकलकर सडक़ों पर आएं और आंदोलन को सफल बनाएं । उन्होंने कहा कि असली भारत गांवों में बसता है । गांव व शहर के सहयोग से ही उन्हें भारत के किसानों के आंदोलन को सफल बनाना है। राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी फाइल पर यस या नो लिखा है। या तो सरकार कानून रद्द करें या मना करें तो हमें बताएं। आंदोलन स्थल पर एसपी सिटी और एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह किसानों से मिलने पहुंचे और आंदोलन के मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की बात कही। इस अवसर पर छोटे बच्चे अपने दादा-दादी और नाना-नानी से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे।