कश्मीर में बर्फबारी: हाईवे जाम

श्रीनगर। कश्मीर में घाटी के सभी हिस्सों में शनिवार को भारी बर्फबारी होने से एक सफेद चादर सी छा गई और इसकी वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार देर रात बर्फबारी शुरू हुई जो श्रीनगर शहर में मध्यरात्रि से शुरू हुई।अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर में पौ फटने तक दो से तीन इंच तक बर्फ जमा हो चुकी थी जबकि घाटी के पहाड़ी इलाकों में एक से दो फुट तक बर्फबारी हुई।उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी की वजह से अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से देश के अन्य हिस्सों को घाटी से जोडऩे वाले अन्य मार्ग भी बंद हो गए।उन्होंने बताया कि घाटी के संभागीय प्रशासन ने सडक़ों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तडक़े ही काम शुरू करवा दिया था।