गाजियाबाद: नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। जिलाधिकारी के तमाम प्रयासों के बावजूद गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार रुक नहीं पा रहा है। कारण साफ है कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रसार पर रोकथाम के लिए लगाई गई इकाइयों द्वारा अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठा के साथ नहीं किया जा रहा है। स्थानीय सब्जी मंडी जटवाड़ा पुराना शहर में एक भी व्यक्ति मास्क लगाए नहीं मिलेगा व दो गज की दूरी का तो प्रश्न ही नहीं उठता है। जबकि स्थानीय पुलिस चौकी सब्जी मंडी के बिल्कुल सामने है। इसी से ही साफ पता चलता है कि प्रशासन कितना सजग है। जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 69 नए रोगी पहचाने गए हैं हालांकि सोमवार को 340 कोरोना संक्रमित ने स्वास्थ्य लाभ कर कोरोना पर जीत दर्ज की है। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक मिल चुके कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 24944 हो चुका है। इस दौरान 23698 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में कोरोना से 98 मौतें हो चुकी हैं। फिलवक्त जिले के 1148 कोरोना संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।