माया बोलीं: राजनीतिक मुकदमें हों वापस

लखनऊ। योगी सरकार की ओर से उठाए गए एक कदम से यूपी की राजनीति गर्म हो गई। दरअसल मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े एक केस की वापसी के लिए यूपी सरकार ने अदालत में अर्जी लगाई है। योगी सरकार के इस कदम के बाद मायावती ने ट्वीट किया। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीटर पर लिखा कि यूपी में भाजपा के लोगों के ऊपर राजनैतिक द्वेष की भावना से दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए। साथ ही विपक्षी पार्टियों के लोगेां पर भी ऐसे दर्ज मुकदमे को भी खत्म करने चाहिए। बसपा की यही मांग है। आपको बता दें कि सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर की एडीजी कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्जी दी गई है। अदालत को इस पर फैसला लेना है। 2013 में नंगला मंदौड़ की महापंचायत के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी। एफआईआर में भडक़ाऊ भाषण, धारा 144 का उल्लंघन, आगजनी और तोडफ़ोड़ की धाराओं में मुकदमा लिखा गया था।