भारतीय गौ रक्षा दल की बैठक में बनी रणनीति

गाजियाबाद। सिटी फॉरेस्ट के समीप स्थित गाजियाबाद इंग्लिश स्कूल में भारतीय गौ रक्षा दल पश्चिम क्षेत्र कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति के द्वारा की गई जिसमें भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई । बैठक के दौरान राष्ट्रीय संगठन विस्तारक कृष्णा भारद्वाज ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बताया कि नए साल में हम सब मिलकर समाज की नई जिम्मेदारियों को उठाएंगे जिसमें मुख्य रुप से गौ सेवा गौ रक्षा के साथ-साथ हम लोग महिलाओं और बच्चों की भी सुरक्षा करेंगे । इसके साथ साथ पी थ्री प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई जिसमें पशु पक्षी और पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा के लिए भारतीय गौ रक्षा दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया । इस अवसर पर भारतीय गौ रक्षा दल के पश्चिमी क्षेत्र के अलावा बिहार और अन्य प्रदेशों से आए हुए पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । नवनियुक्त पदाधिकारी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति , मीडिया प्रभारी अनूप कुमार , गाजियाबाद मीडिया प्रभारी एसके मुखर्जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पंकज त्यागी, उमाशंकर शर्मा ,डॉ वंदना वशिष्ठ ,आशीष निगम , कुलदीप राणा, विशाल कौशिक, आशू कुमार प्रजापति ,अनुभव गोयल , सनी मगन , रविंद्र सिंह, अरुण कुमार और रोहित ठाकुर उपस्थित रहे।