पीडीपी नेता रिहा होते ही फिर अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा की रिहाई के तुरंत बाद ही गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। राष्ट्रीय जांच ब्यूरो यानी एनआईए की विशेष अदालत ने शनिवार को पीडीपी के युवा नेता वहीद उर रहमान पारा को जमानत पर छोड़ा था लेकिन कुछ ही देर बाद पारा को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने गिरफ्तार कर लिया। पारा को एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर डेढ़ महीने तक हिरासत में रखने के बाद जमानत पर रिहा किया था।