डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट निलबिंत : फॉलोअर्स की रेस में मोदी नंबर वन

नई दिल्ली। अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलबिंत कर दिया है,जिसके बाद पीएम मोदी फॉलोअर्स की रेस में आगे निकल गए हैं। अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं। ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को कैपिटल हिल पर घेराबंदी करके हिंसा की, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। जिसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हुआ। ट्विटर पर वर्तमान में पीएम मोदी के 64.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्रंप के 88.7 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनका अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 127.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बने हुए हैं। लेकिन वे ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव जीतने वाले जो बाइडन के भी ट्विटर 23.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्तमान में 24.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।