बिहार का अंतिम मानसून सत्र आज से, विपक्ष की घेराबंदी

bihar_vidhan_sabha
पटना। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम सत्र होगा। 15वें विधानसभा के 17वें सत्र में सरकार जहां कई विधेयक लायेगी और उसे सदन से मंजूर कराने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के पास विधानसभा चुनाव से पहले सदन में एक दूसरे को घेरने का यह अंतिम मौका होगा। बिहार विधान परिषद् को 24 नये सदस्य भी मिले हैं, जिनका सोमवार को ही शपथ ग्रहण होगा।
सदन में 2015-16 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और मतदान होगा।
मॉनसून सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरा जायेगा। पीएमसीएच सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं का अब अभाव है। पिछले सत्र में भी इस मुद्दे को हमलोगों ने प्रमुखता से उठाया था, लेकिन इसके बाद भी सरकार व्यवस्था दुरूस्त नहीं कर सकी है। मॉनसून सत्र विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम सत्र होगा। सत्र छोटा नहीं है। पांच दिनों का सत्र है। अगर यह पांचों दिन सिलसिलेवार ढंग से चले तो सत्र बढ़ाने की जरुरत ही नहीं है. यह पर्याप्त है।