योगी उवाच: अनुशासन से हुई कोरोना पर जीत

गोरखपुर। मकर संक्रांति के तत्काल बाद 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। आप सभी को कहूंगा कि अपनी बारी का इंतजार कीजिए। हमने जिस अनुशासन और मर्यादा का पालन किया है, ये कोरोना पर हमारी जीत का सबसे बड़ा राज है। यह बात मकर संक्रांति के पर्व की तैयारियां देखने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के लोगों और अधिकारियों ने कोरोना से लड़ाई लड़ी है वह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रदेश वासियों ने सरकार की मंशा के अनुरूप धैर्य से काम लिया। पूरे देश में यूपी ने सबसे ज्यादा जांच का भी रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण खत्म होने की कगार पर है। आपको बता दें कि मकर संक्रांति को लेकर गोरखनाथ मंदिर में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। सभी तैयारियां सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हो रही हैं। मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर में बाबा गुरु गोरखनाथ के दर्शन और खिचड़ी चढ़ाने के लिए लाखों श्रद्धालु जुटते हें।