बाबरी विध्वंस का जिन्न: बोले लिब्राहन, मैने कहा हिन्दू आतंकवादी

babri

नई दिल्ली। जस्टिस मनमोहन सिंह लिब्राहन का दावा है कि अयोध्या के बाबरी डिमोलिशन केस की जांच रिपोर्ट में उन्होंने ही पहली बार हिंदू आतंकवादी शब्द का जिक्र किया था। जस्टिस लिब्राहन बाबरी डिमोलिशन के वक्त पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज थे। उन्हें दिसंबर 1992 में इस केस की जांच के लिए बने कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया था। 17 साल बाद साल 2009 में उन्होंने 1000 पेज की अपनी रिपोर्ट तब प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को सौंपी थी। लिब्राहन ने कहा कि मैंने ही हिंदू आतंकी का जिक्र किया था। अगर मैं आज अपने विचार बदल भी लेता हूं तो जो मैंने अपनी रिपोर्ट में लिखा था वह मिट नहीं जाएगा।
आतंकवाद किसी भी तरह का हो, वह बुरा ही होता है। इसमें निर्दोष लोग मारे जाते हैं। लिब्राहन से जब यह पूछा गया कि उनकी रिपोर्ट में जिन बीजेपी नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे उनको क्या किसी कॉन्सटीट्यूशनल पोस्ट पर बैठना चाहिए? लिब्राहन ने कहा कि कल्याण सिंह (अब राजस्थान के गवर्नर) बाबरी मस्जिद ढहाने जाने वाले केस के हीरो थे और पॉलिटिकल पार्टीज भी यह जानती हैं। लिब्राहन ने कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सचाई बयां की थी और वे इस पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि वे अब भी अपनी रिपोर्ट और उसमें इस्तेमाल किए गए शब्द पर कायम हैं।