बिना अनुमति बन रहे धार्मिक स्थल के लिए विरोध प्रदर्शन

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन स्थित विक्रम एनक्लेव में बगैर नक्शा पास करवाए निर्माणाधीन एक धार्मिक स्थल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस धार्मिक स्थल के बनने के बाद सामाजिक सौहार्द के बिगडऩे का खतरा बन सकता है । सूत्रों के अनुसार विक्रम एनक्लेव के निवासियों का यह स्पष्ट आरोप है कि निर्मित होने वाला धार्मिक स्थल बिना जीडीए से नक्शा पास करवाए ही बनना प्रारंभ हो गया । अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा बनाए जाने वाले इस धार्मिक स्थल के कारण वहां बाहरी लोगों का अनावश्यक आना-जाना शुरू हो जाएगा जिससे सामाजिक सौहार्द बिगडऩे का खतरा है । बताते चलें कि उस इलाके में संख्यक समुदाय के लोगों की संख्या नगण्य है। इस प्रदर्शन में मोनू सतपाल श्रीकांत शर्मा मनोज सुनील कमलेश आजाद दिनेश ठाकुर राहुल हरिशंकर राजू एवं सुमित आदि ने भाग लिया तथा अपना रोष जताया । प्रदर्शन में शामिल लोगों ने जीडीए के अधिकारियों का भी इस पूरे प्रकरण में मिलीभगत होने की बात कही ।